एनबीएसटीसी की आय 9 करोड़ से बढ़कर 16 करोड़ पहुंची, राज्य में जल्द ही शुरू होगी सीएनजी बस सेवा

सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। एनबीएसटीसी की आय में काफी वृद्धि हुई है। जहां पहले 9 करोड़ रूपये आय होती थी, अब वह बढ़कर16 करोड़ रूपये पहुंच गई है। वर्ष 2011 में प्रति महीने एनबीएसटीसी की आय 9 होती थी, लेकिन 11 के बाद से एनबीएसटीसी की कमाई में लगातार वृद्धि हुई है। इससे पहले 15 करोड़ 76 लाख रूपये आय हुई थी, लेकिन गत वर्ष दिसंबर महीने में एनबीएसटीसी की कमाई 16 करोड़ रूपये का आकड़ा पार कर ली है। आज सर्किट हाउस में एनबीएसटीसी की 232 वीं बोर्ड मीटिंग आयोजित की गई।


इस बैठक को संबोधित करते हुए उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था के चेयरमैन पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि राज्य सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए एक नई कदम उठा रही है। राज्य में जल्द ही एनबीएसटीसी की सीएनजी बसें चलेंगी। इसके लिये रूप रेखा तैयार हो गई है। पहले चरण में 20 सीएनजी बसें सड़क पर उतारी जाएंगी।इसके लिए राज्य सरकार की ओर से अब तक छह करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं। राज्य में सीएनजी बसें चलाने के लिए राज्य के सात स्थानों पर एनबीएसटीसी बस डिपो में गैस सब सेंटर बैठाया जाएगा।

वहीं, चेयरमैन ने कहा कि सिलीगुड़ी से नेपाल में जो बस परिसेवा चल रही है। वह काफी अच्छी चल रही है। इसी को देखते हुए एनबीएसटीसी फूलबाड़ी से बांग्लादेश के बीच गाड़ी चलाने की भी योजना तैयार कर रही है। इसके साथ ही पर्यटन विभाग के साथ मिलकर पर्यटकों को घुमाने के लिए भी कुछ बसें चलाने पर भी विचार कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *