सिलीगुड़ी, 26 अप्रैल(नि.सं.)। मां कैंटीन के बाद अब ‘खाद्य छाया’ कैंटीन शुरू की गई है। जहां आपको कम कीमत पर संतुलित भोजन मिलेगा। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में बुधवार को खाद्य छाया कैंटीन का उद्घाटन किया गया। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस परियोजना का वर्चुअली उद्घाटन किया।
राज्य सरकार द्वारा मरीजों और उनके रिश्तेदारों सहित आम लोगों को कम कीमत पर स्वस्थ भोजन प्रदान करने के लिए मां कैंटीन शुरू की थी। इस सेवा से कई लोगों को लाभ हुआ है। अब इस परियोजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए खाद्य छाया कैंटीन के माध्यम से राज्य सरकार ने स्वस्थ भोजन प्रदान करने का विचार किया है। इस वजह से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में खाद्य छाया कैंटीन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माटीगाड़ा- 1 नंबर अंचल प्रधान कृष्णा सरकार सहित अस्पताल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस संबंध में प्रधान कृष्णा सरकार ने कहा कि स्वनिर्भर महिलाओं द्वारा खाद्य छाया कैंटीन चलाई जाएगी। यहां मरीजों और उसके परिवार सहित आम लोग कम कीमत में खाना खा सकते है।
