सिलीगुड़ी, 14 फरवरी (नि.सं.)। उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में ठाकुर पंचानन वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। ठाकुर पंचानन वर्मा की जयंती पर पंचानन अनुरागी मंच की पहल और उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के वित्तीय सहयोग से प्रतिमा का अनावरण किया गया है। इस दिन रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्म श्री प्राप्तकर्ता श्री मंगलकांत राय सहित पंचानन अनुरागी मंच के अध्यक्ष निखिलेश राय, रायगंज विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अनिल भुईमाली, कूचबिहार पंचानन बर्मा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर इंद्रजीत राय, माटीगाड़ा- नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन सहित अन्य उपस्थित थे।