सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (नि.सं.)। स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से आज माध्यमिक परीक्षा में बेहतर रिजल्ट करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
आज माटीगाड़ा परिवहन नगर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डिविजनल कार्यालय में दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिला के माध्यमिक परीक्षा में बेहतर रिजल्ट करने वाले चार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इंडियन ऑयल के डीजीएम रिटेल सेल्स अधिकारी राजीव विश्वास ने दार्जिलिंग जिले के रिंकनी घटक को और जलपाईगुड़ी जिले के बेदाग्रनी घोष, अन्वेषा सिंघ और श्रेया सरकार को प्रशंसा पत्र और दस हजार रुपये का चेक सौंपा।
इस कार्यक्रम में राजीव विश्वास, डीजीएम रिटेल सेल्स, सौमेन रॉय, चिप मैनेजर रिटेल सेल्स, प्रशांत लामा, मैनेजर रिटेल सेल्स इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड उपस्थित थे।