सिलीगुड़ी,10 जुलाई (नि.सं.)। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में बने भव्य पशुपतिनाथ मंदिर की तर्ज पर ही सिलीगुड़ी में भी पशुपतिनाथ मंदिर का निर्माण तेज़ी से हो रहा है। यह मंदिर सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 42 नंबर वार्ड के सरोजिनी पल्ली इलाके मे बनाया जा रहा है। पशुपतिनाथ मंदिर वेलफेयर सोसाइटी के सचिव भारतीय सेना में अपने अमूल्य सेवा देकर रिटायर्ड कर्नल जेके देवान इसका निर्माण करवा रहे है।
मंदिर निर्माण के संदर्भ जेके देवान ने कहा कि पशुपतिनाथ मंदिर बनाने का मकसद सभी वर्गों के श्रद्धालुओं को दर्शन करवाना है। उन्होंने कहा कि मंदिर की नींव 2016 में रखी गई थी। यह भव्य मंदिर की ऊंचाई 30 फीट है और चौड़ाई भी 30 बाई 30 है। इस पूरे मंदिर को संगमरमर से बनाया जा रहा है। मंदिर के निर्माण में कोई दान करना चाहते है कमेटी के साथ संपर्क कर सकते है।
वहीं, मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष जितेन पाल ने कहा कि मंदिर का कार्य लगभग अब अंतिम चरण पर है। इस मंदिर का उद्घाटन इसी सावन के महीने में होना था पर मंदिर का कार्य पूरा नहीं होने पर इसे अब शिवरात्रि तक का उद्घाटन किया जाएगा।