न्यूज डेस्क:4 नवंबर। नेपाल में शुक्रवार की रात को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहां भूकंप के चार तीव्र झटकों ने नेपाल को एक बार फिर बर्बादी की राह पर धकेल दिया।
बताया जा रहा है कि नेपाल में कल रात करीब साढ़े 11 बजेजे भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। भूकंप से जाजरकोट और रुकुम जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। कई घर ढह गए है। कई मृत लोगों को पहले ही बरामद किया जा चुका है। अभी भी कई लोग लापता हैं। युद्धकालीन ऑपरेशन में बचाव कार्य जारी है।भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप से तबाह हुए नेपाल के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एक्स हैंडल के माध्यम से नेपाल के साथ खड़े होने की बात कही है।