सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत माटीगाड़ा इलाके में वन विभाग ने अभियान चलाकर पैंगोलिन का चामड़ा बरामद किया हैं।इस घटना में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम मुर्शिद आलम (26) है। वह अलीपुरद्वार का निवासी है।
बताया गया है कि सालुगाड़ा रेंज के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में वनकर्मियों ने गुप्त सूत्रों के आधार पर बुधवार रात को माटीगाड़ा इलाके में अभियान चलाया। लगभग 1 बजे रात को उन्होंने माटीगाड़ा के बालासन नदी पुल के सामने कुछ लोगों को बाइक लेकर खड़ा देखा। हालांकि, उन्होंने वनकर्मियों को देखा कर वहां से फरार हो गये, लेकिन वनकर्मियों ने उनमें से एक को पकड़ लिया।
वनकर्मियों ने उक्त युवक के पास से दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन का चामड़ा बरामद किया है। बरामद पैंगोलिन के चामड़ा का अनुमानित वजन 4 किलो 140 ग्राम है। इसके अलावा दो बाइकों को भी जब्त की गयी है।
वन विभाग के अनुसार उक्त पैंगोलिन के चमड़े को नक्सलबाड़ी होते हुए नेपाल में तस्करी करने की योजना थी। पैंगोलिन के चमड़े को भूटान से लाया गया था। कई तस्करों की पहचान की गयी है। वन विभाग पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।