जलपाईगुड़ी, 5 जून (नि.सं.)। अपने परिवार और पड़ोसियों की बातों को ध्यान में रखते हुए नेपाल से घर वापस लौटे 5 श्रमिकों को जलपाईगुड़ी के जमिदार पाड़ा के एक खाली मैदान में क्वारेंटाइन में रहने का फैसला लिया गया है। नेपाल से लौट उक्त 5 श्रमिक पिछले 4 दिनों से वहां रह रहे है।
बताया गया है कि लाॅकडाउन के कारण जलपाईगुड़ी के जमीदार पाड़ा के 5 युवक नेपाल मे फंस गए थे। वे सभी नेपाल में राजमिस्त्री का काम करते गये थे। गत सोमवार को वे लोग नेपाल के बृत्तामोड़ से भारत लौटने के लिए पैदल रवाना हुए।
12 घंटे पैदल चलने के बाद पांचों युवक बागडोगरा पहुंचे और वहां से एक वाहन में जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे। इसकेे बाद उन लोगों ने वहां अपना स्वास्थ्य जांच करवाया। डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी। लेकिन यह श्रमिक परिवार वालों व पड़ोसियों की सुरक्षा को देखते हुए एक खाली मैदान में एक प्लास्टिक के तांबू में रहने का फैसला किया।
परिवार और पड़ोसी उन लोगों को भोजन देते हैं, लेकिन वे लोग खुद ही खाना बनाकर खाते है। उनके इस फैसले से स्थानीय लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया है।