नक्सलबाड़ी,14 जनवरी (नि.सं.)। मंगलवार की सुबह नक्सलबाड़ी के मियाबस्ती इलाके में गश्त के दौरान नेपाल से भारत में मवेशी-बकरी की तस्करी कर रहे थे। लेकिन एसएसबी के जवानों को देख तस्कर मवेशी-बकरी छोड़कर भाग गए।
एसएसबी की 41 वीं बटालियन के मदनजोत कैंप के जवानों ने पांच मवेशी और चार बकरी को बरामद किया। एसएसबी के जवानों ने मवेशियों को नक्सलबाड़ी थाने को सौंप दिया। तस्करी रोकने के लिए एसएसबी जवान लगातार सीमा पर निगरानी कर रहे हैं। इससे पहले एसएसबी ने चीनी लहसुन समेत कई वस्तुओं की तस्करी रोकी थी।