खोरीबाड़ी,13 अगस्त(नि.सं.)। नेपाल में नई शुल्क नीति की घोषणा के बाद खोरीबाड़ी के पानीटंकी में कारोबार में भारी गिरावट आई है। सीमा व्यापार समस्या के बारे में एक पत्र मिलने के बाद आज दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ट ने पानीटंकी सीमा का दौरा किया और वहां के व्यवसायियों से मुलाकात की। बताया गया है कि आज सांसद राजू बिस्ट ने पानीटंकी व्यवसायी समिति के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों की समस्याएं भी सुनीं। राजू बिस्ट ने व्यवसायियों को आश्वासन देते हुए कहा कि भारत और नेपाल के बीच व्यापार समझौते के अनुसार नेपाल या भारत आवश्यक वस्तुओं सहित विभिन्न मामलों पर कोई शुल्क नहीं लगा सकता हैं।
लेकिन नेपाल में नई शुल्क नीति की घोषणा के कारण नेपाल के नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को लेकर केंद्रीय विदेश मंत्री को पत्र भेजा जा चुका है। सांसद ने इस मामले पर नेपाल सरकार से चर्चा करने का भी आश्वासन दिया है। राजू बिस्ट ने आगे घोषणा की कि सिलीगुड़ी में 500 बेड का आधुनिक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। सांसद का कहना है कि जल्द ही इसकी घोषणा भारत सरकार द्वारा की जाएगी।