राष्ट्रीय राजमार्ग का हाल बेहाल, स्थानीय लोग-वाहन चालक परेशान

राजगंज, 27 जुलाई (नि.सं.)। राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हाल से वाहन चालक से लेकर सड़क पर चलने वाले लोग परेशान है। जिस वजह से तकरीबन हर दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं भी हो रही है। इस कारण स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने खराब सड़क की जल्द मरम्मत की मांग की है। 


बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी – 31 डी राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन बना दिया गया है, लेकिन जोटीयकाली से फूलबाड़ी तक की लगभग तीन किलोमीटर सड़क को छोड़ दिया गया है।

इसका कारण फोर लेन बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा जमीन नहीं देना बताया जा रहा है। जिस वजह से तीन किलोमीटर सड़क का हाल बेहाल है। सड़क पर छोटी – बड़ी कई गड्ढे बन गए है। नतीजतन, वाह चालक और स्थानीय लोग परेशानी है।


स्थानीय निवासियों ने कहा कि सड़क लगभग एक साल से सड़क का खस्ताहाल है। इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। खराब सड़क के कारण हमेशा  ट्रैफिक जाम रहती है। वहीं, फूलबाड़ी हाई स्कूल के विद्यार्थी अपनी जान जोखिम में लेकर सड़क पर आवगमन करते है। 

 

वहीं, वाहन चालकों का कहना है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के बनने से दुर्घटना का भय बना रहता है। घंटों ट्रैफिक जाम के साथ-साथ वाहन भी खराब हो रही है। उनकी मांग है कि सड़क की ठीक से जल्द से जल्द मरम्मत की जाए।

इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक संजीव कुमार शर्मा ने फोन पर कहा कि खराब सड़क उनकी संज्ञान में है। बारिश का मौसम समाप्त होते ही मरम्मत कार्य शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCELgrandpashabet giriş