सिलीगुड़ी, 17 जनवरी(नि.सं.)। 23 जनवरी को नेताजी की जयंती है। नेताजी की जयंती के अवसर पर “नेताजी फ्रीडम कप” के आयोजन को लेकर बाइचुंग भूटिया, राज बसु और मेयर परिषद शोभा सुब्बा सहित ने पत्रकार सम्मेलन किया। इस टूर्नामेंट के लिए ईस्ट बंगाल टीम के पूर्व खिलाड़ी सिलीगुड़ी आएंगे। सिलीगुड़ी के मेयर एकादश के साथ मैत्री मैच में हिस्सा लेंगे। यह पहल सिलीगुड़ी के युवाओं को फुटबॉल के प्रति आकर्षित करने और युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए है।