राजगंज,23 जनवरी (नि.सं.)। नेताजी की जयंती के अवसर पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। आज राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान में राजगंज ब्लॉक के पानीकौरी ग्राम पंचायत अंतर्गत झांजू पाड़ा प्राथमिक विद्यालय के मैदान में इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और नेताजी सुभाष चंद्र की तस्वीर पर माल्यार्पण कर खेल की शुरुआत की।बताया गया है कि इस एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में राजगंज ब्लॉक से कुल आठ टीमों ने भाग लिया है। इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट में ट्रॉफियों के अलावा वित्तीय पुरस्कार भी रखे गए हैं।
इस टूर्नामेंट में विधायक के अलावा आईएनटीटीयूसी के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष तपन दे, राजगंज के तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, जलपाईगुड़ी जिला परिषद के कार्यकारी रणबीर मजूमदार, पानीकौरी ग्राम पंचायत प्रधान पापिया सरकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।