सिलीगुड़ी, 23 जनवरी (नि.सं.)। बंगाल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन दार्जिलिंग जिला कमिटी और कालीघाट स्पोर्ट्स लवर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया गया।
बताया गया है कि आज 25 हजार मास्क और 25 हजार सैनिटाइजर राहगीरों व आम लोगों को सौंपे गए। इस संबंध में विजय गुप्ता ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी है। इसलिए इस तरह की पहल की गई है।