सिलीगुड़ी, 29 नवंबर(नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा के अंतर्गत वीआईपी रोड निर्माण नए तरीके से किया जाएगा। जिसके लिये धन भी आवंटित किया गया है। जल्द ही सड़क का काम शुरू होगा। एसजेडी के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने इसकी जानकारी दी है।
वीआईपी रोड लंबे समय से जर्जर हालत में है। बारीबाषा अंडरपास से भावेश मोड़ तक सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश के दिनों में पानी जमा होने से सड़क खतरनाक हो जाती है, जो हादसों का कारण भी बनती है। स्थानीय लोगों ने सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की मांग में सड़क जाम कर आंदोलन शुरू किया।
अंतत: एसजेडीए ने स्थानीय लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए वीआईपी रोड बनाने की पहल की। आज एसजेडीए भवन में मासिक सत्र का आयोजन किया गया। मासिक सत्र के बाद एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी के विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई है। कई काम पूरे हो चुके हैं। हम उन्हें जनता के लिए खोलेंगे। शेष कार्यों में तेजी लाने की योजना है।
