सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर(नि.सं.)।प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी ठंड का मौसम शुरू होते ही पिकनिक का सीजन आरंभ हो गया है। पिकनिक को लेकर लोगों में उत्साह दिखने लगी है। इस बार सिलीगुड़ी के लोगों के लिए सिलीगुड़ी के पास एक नया पिकनिक स्पॉट बनाया गया है। वन विभाग की पहल पर यह पिकनिक स्पॉट बनाया गया है। जहां जंगल के बीच हर कोई पिकनिक मना सकता है। सिलीगुड़ी संलग्न बैकुंठपुर जंगल के पास फाराबाड़ी नेपाल बस्ती के नजदीक थाड़ुघाटी सेतु के पास एक पर्यावरण-अनुकूल पिकनिक स्पॉट बनाया गया है। वहां काम लगभग पूरा होने वाला है। डाबग्राम रेंज के रेंज ऑफिसर सुभ्र शंकर दत्त ने कहा कि पिकनिक स्पॉट जल्द ही खोला जाएगा।यह पिकनिक स्पॉट काफी समय से बंद था। इसलिए वन विभाग ने शहरवासियों के बारे में सोचते हुए सर्दी के मौसम में इस नए स्थान को खोलने की योजना बनाई है। हालांकि, यदि आप इस पिकनिक स्पॉट पर जाते हैं तो वन विभाग द्वारा कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस पिकनिक स्पॉट पर साउंड बॉक्स का उपयोग नहीं किया जा सकता।पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक और प्लास्टिक जैसी वस्तुओं के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। रेंजर शुभ्र शंकर दत्त ने बताया कि इको फ्रेंडली पार्क को मुख्य रूप से पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है। काम लगभग खत्म होने वाला ही है। यह पिकनिक स्पॉट सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।