सिलीगुड़ी,12 अक्टूबर (नि.सं.)। ओल्ड पेंशन सिस्टम को बहाल कराने, कोरोना के दौरान बकाया डीए समेत कई मांगों को लेकर रेलवे यूनियन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने देशव्यापी आंदोलन का आह्वान किया है।
आज विभिन्न राज्यों के अलावा सिलीगुड़ी में भी एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन एनजेपी शाखा के सदस्य आधे दिन की भूख हड़ताल में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई मांगें उठाईं।
इस संबंध में संगठन के शाखा सचिव सौम्यदीप कर्माकर ने कहा कि यह आंदोलन न केवल पेंशन योजना या डीए रद्द करने के खिलाफ नहीं है बल्कि सभी मजदूर विरोधी गतिविधियों के खिलाफ भी है। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर होगे।