सिलीगुड़ी,16 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की भक्ति नगर थाने की पुलिस ने एनएच 31 संलग्न एक झोपड़ी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज एनएच 31 से गुजरने वाले लोगों को दुर्गंध मिल रही थी। इसके बाद जब लोगों ने खोजबीन करने की तो झोपड़ी के अंदर उक्त व्यक्ति का शव देखा। जिससे दुर्गंध आ रही थी।इसके बाद भक्ति नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलने के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और झोपड़ी से व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। पुलिस का अनुमान है कि व्यक्ति को मरे हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय हो गया होगा। इसी कारण शव से दुर्गंध आ रही है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही व्यक्ति की मौत का सही कारण पता नहीं चल पाएगा।वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार एनएच 31 संलग्न झोपड़ी में दो मानसिक रूप से बीमार लोग रहते थे। श्याद उनमें में से एक ने दूसरे की किसी भारी चीज से हमला करके हत्या कर दी होगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।