सिलीगुड़ी, 23 मार्च (नि.सं.)। कोरोना के आतंक के कारण कई जगहों पर व्यवसायीयों ने समनों की कालाबाजारी करना शुरू कर दीये है। विशेष कर चावलों मेें कालाबाजारी हो रहा है। इसके चलते सामानों की कीमतें काफ़ी बढ़ गयी है।
लेकिन विधान मार्केट केे कुछ दुकानों में ठीक इसका उल्टा तस्वरी देखने को मिला। वहां व्यवसायियों एक बोरा से ज्यादा चावल किसी को भी नहीं दे रहे है। बताया गया है कि कई लोग जरूरत से ज्यादा 3-4 बोरा चावल खरीद कर लेकर जा रहे है।
इसी को रोकने के लिये विधानमार्केट के व्यवसायियों ने यह फैसला लिया है। किंकर साहा व खोकन साहा नामक दो व्यवसायियों ने कहा कि लोग बिना किसी कारण के घर में अतिरिक्ति चावल जमा कर है। इसी को रोकने के लिये हम 1 बोरा से ज्यादा चावल किसी को नहीं दी जा रही है। जरूरत पड़ने पर लोग दुकान में आकर चावल खरीद सकते है। किसी से अधिक मूल्य नहीं लिया जायेगा।