राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल और केरल से कुल 9 आतंकियों को आज गिरफ्तार किया है। इनमें से छह आतंकियों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से हुई है जो बांग्लादेश की सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है।
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि इन लोगों को सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान स्थित अलकायदा आतंकवादियों ने कट्टरपंथी बनाया था। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से लियु ईन अहमद, अबु सूफियान, नजमुक शाकिब, मैनुल मंडल, अल मैमुन कमाल और अतीतुर रहमान पश्चिम बंगाल से हैं, जबकि मोसारफ हुसैन, याकूब बिस्वास और मुर्शीद हसन केरल के एर्नाकुलम से हैं।