सिलीगुड़ी, 24 जुलाई (नि.सं.)। पूरे पश्चिम बंगाल में रात में 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू है। कर्फ्यू का कितना पालन हो रहा इसका जायजा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के डीसीपी (ईस्ट) जय टूडू ने बीती रात लिया।
डीसीपी ने शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी थाना, पानीटंकी चौकी, भक्ति नगर, प्रधान नगर थाना अंतर्ग थाना क्षेत्रों का जायजा लिया। इसके साथ ही रात के वक्त उनके पुलिस कर्मी किस तरह से नाइट कर्फ्यू पर नजरदारी रख रहे है, उसका भी उन्होंने निरीक्षण किया।
दौरान इस दौरान डीसीपी जय टूडू ने अपने पुलिस कर्मीयो को साफ-साफ निर्देश दिया कि रात 9 बजे बिना कारण अथवा बेवजह सड़कों पर घुमता है तो उसके उपर कार्रवाई किया जाए। वहीं, बीते नाइट कर्फ्यू का अवेहलना कर घूम रहे करीब 30 से ज्यादा लोगों को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।