निगम के 42 नंबर वार्ड सालूगाड़ा का पोस्ट ऑफिस रोड जर्जर, स्थानीय लोग और भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि,सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड सालूगाड़ा का पोस्ट ऑफिस रोड जर्जर होने से स्थानीय लोग परेशान है। आए दिन इस जर्जर सड़क के कारण कोई न कोई दुर्घटना घटती रहती है। सबसे ज्यादा समस्या तो बारिश के मौसम में यहां के लोगों को होती है। इसी से परेशान होकर आज स्थानीय लोगों के साथ मिलकर 8 नंबर भाजपा मंडल कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।


उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 42 नंबर वार्ड सालूगाड़ा का पोस्ट ऑफिस रोड लंबे समय से जर्जर पड़ा हुआ है। सड़क इतनी खराब है कि लोगों को आवाजाही करने में काफी समस्या होती है। सिर्फ यही नही आपातकालीन परिस्थिति में एंबुलेंस भी इस रास्ते से मरीज को लाने ले जाने काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग पर कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन हालत जस की तस है। इसी से परेशान होकर आज एक बार फिर स्थानीय लोगों ने 8 नंबर मंडल भाजपा कमेटी के बैनर तले एक बार फिर से सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत की मांग विरोध प्रदर्शन शुरू किये।


स्थानीय लोगों ने कहा कि चुनाव के समय विभिन्न राजनीतिक पार्टी के लोग तमाम वादे करते है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही वे लोग अपना वादा भूल जाते है। इस जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड, स्थानीय वार्ड पार्षद और विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधि को ज्ञापन भी सौंपा चुके है। उसके बावजूद भी अभी तक सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है।

इधर, आठ नंबर भाजपा के मंडल अध्यक्ष हीरा राय ने कहा है कि चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने कई सारे वादे किए थे। सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड गठन हुए भी 6 महीने से अधिक हो चुके है। इसके बाद भी तृणमूल कांग्रेस संचालित सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड आम लोगों की समस्या का सुध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि अगर10 दिनों के अंदर सालूगाड़ा का पोस्ट ऑफिस रोड मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *