सिलीगुड़ी, 21 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्रों में उत्तर बंगाल विकास विभाग की सहयोग से कई विकास मूलक कार्य किए जाएंगे। इसी को लेकर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने मंगलवार को उत्तरकन्या में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा के साथ बैठक की। बैठक में मेयर ने शहर के कई विकास कार्यों को लेकर मंत्री को प्रस्ताव दिया।
बताया जा रहा है कि उत्तर बंगाल विकास विभाग की ओर से करीब बीस करोड़ रुपये आवंटित किये जायेंगे। जिससे शहर में सड़कों के विकास समेत कई काम किये जायेंगे। वहीं, वार्ड नंबर- 34 में ब्रिज का निर्माण कराया जायेगा।
मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए रूपये आवंटित किया जाएगा। उत्तर बंगाल विकास विभाग पूरे उत्तर बंगाल में सड़कों के विकास और नए ब्रिज के निर्माण पर काम करेगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइटें लगाई जा रही है।