सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर को हरा-भरा और स्वच्छ रखने के संदेश के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के तरफ से कचरा इकट्ठा कर फेंकने वाली नए टोटो और वाहन का उद्घाटन किया है। इसका उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशसनिक बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव, सदस्य रंजन सरकार, विवेक बैद और सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया ने किया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर का कचरा साफ करने के लिए आज 8 वाहन और 14 टोटो अलग-अलग वार्डों के लिए रवाना हुए। ये सभी घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करेंगी।
वहीं, इस संबंध में रंजन सरकार ने कहा कि पहले इससे पहले कचरा फेकने के लिए भाड़े की गाड़ियों का व्यवहार किया जा रहा था। लेकिन अब से सिलीगुड़ी नगर निगम अपने वाहनों का इस्तेमाल कचरा संग्रह करने के लिए करेगी। अब शहर को हरा-भरा और स्वच्छ रखने में किसी प्रकर की असुविधा नहीं होगा।