सिलीगुड़ी, 16 फरवरी(नि.सं.)। बिहारी कल्याण मंच की ओर से माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए शुरू किये गये चौथे कोचिंग सेंटर के आज अंतिम दिन सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधी सामग्रियां व शुभकामनाएं दी गयी।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक तंगी के कारण कुछ परीक्षार्थी के परिवार वाले उन्हें कोचिंग में नहीं दे पाते हैं। इसलिए बिहारी कल्याण मंच द्वारा एक नई पहल की शुरुआत आज से तीन साल पहले की गयी थी। जिसके तहत जरूरतमंद विद्यार्थी भी माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करे एवं उन लोगों को कोचिंग की सुविधा प्राप्त हो। इसके लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर शुरू करने का फैसला लिया गया था। इस वर्ष कोचिंग सेंटर में 198 माध्यमिक परीक्षार्थी शामिल थे। जिसमें हिंदी ,बंगला ,नेपाली ,सहित अन्य विभाग के परीक्षार्थी शामिल थे।
आज के कार्यक्रम में डिस्टिक जज उत्तम शाह, सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टचार्य, समाजसेवी कुंतल गोस्वामी, सुजीत राहा, बिहारी कल्याण मंच के चेयरमैन गणेश त्रिपाठी, अध्यक्ष बिपिन बिहारी गुप्ता, सचिव कर्मवीर सिंह के अलावा विभिन्न स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।