सिलीगुड़ी,9 जुलाई (नि.सं.)। एक निजी संस्था के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप सामने आये है। इसके बाद शिकायतकर्ताओं ने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर के साथ संपर्क किया है। सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा में उक्त संस्था स्थित है।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि निजी कंपनी ने उनसे 80 हजार रुपये लिए। इसके बदले में उन्हें एक मशीन और पेंसिल बनाने की सामग्री प्रदान की गयी। संस्था के कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि वह जितनी पेंसिल बना पायेंगे, उसके हिसाब से उन्हें कमीशन मिलेगा। आरोप है कि उन लोगों से बहुत सारी पेंसिल लेकर रूपये दिये बिना अचानक उक्त संस्था गायब हो गई। संस्था के साथ फोन पर संपर्क करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ।
इसके बाद उन्होंने पानीटंकी चौकी में गुरूवार को इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करवायी थी। आज शिकायतकर्ताओं ने मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से संपर्क किया। हालांकि, पुलिस कमिश्नर बाहर होने के कारण शिकायतकर्ता उससे नहीं मिल पाये। रनीत सरकार नामक एक शिकायतकर्ता ने कहा कि संस्था के लोग वापस आये और हमारा बकाया रूपया वापस कर दे। साथ ही हम मशीन का सारा सामान उन्हें वापस कर देंगे।