सिलीगुड़ी, 09 सितंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला एसयूसीआई के तरफ ट्रेन और बस के निजीकरण के विरोध में आज प्रदर्शन किया गया। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी एनबीएसटीसी को निजीकरण करने की राह पर है।
इसी के खिलाफ संगठन की ओर से गुरुवार को सिलीगुड़ी के मुख्य डाकघर के सामने गांधी प्रतिमा के नीचे धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकारी संपत्ति का किसी भी तरह से निजीकरण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकारें इस तरह का कदम उठाती है तो वे एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगी।