राजगंज,16 जुलाई (नि.सं.)। नाले की नियमित सफाई नहीं होने से नाले का गंदा स्कूल के सामने जमा हो रहा है। जिससे राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी फालाकाटा चिंतामोहन उच्च विद्यालय के सामने डंपिंग ग्राउंड जैसे हालात हो गयी है।
बताया गया है कि राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के आमबाड़ी इलाके में जल निकासी की व्यवस्था होने के बावजूद उक्त स्कूल के सामने नाली का काम अधूरा है। इसके चलते स्कूल के सामने विभिन्न जगहों से गंदा कचरा इकट्ठा हो रहा है।
इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रशांत दास ने कहा कि निकाशी नाले का काम पूरा नहीं होने के कारण यहां सारा गंदा कचरा जमा हो जा रहा है। इसकी जानकारी ग्राम पंचायत के उप प्रधान को जानकारी दी गयी है। उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों में नाले की सफाई की जाएगी। प्रधानाध्यापक प्रशांत दास ने कहा कि इसके बाद भी अगर नाले की सफाई नहीं होता है तो स्कूल की पहल पर इसकी सफाई कराई जाएगी।