सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। 18 नंबर वार्ड के तृणमूल नेता निखिल साहनी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी नगर निगम के पूर्व पार्षद निखिल साहनी ने तृणमूल पार्टी द्वारा उन्हें टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र जमा किया था। साथ ही उन्होंने पार्टी के खिलाफ क्षोभ भी प्रकट किया था।
बाद में उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत और बैठक के बाद नामांकन के अंतिम दिन सिलीगुड़ी महकमाशासम के कार्यालय में जाकर अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। वह आज तृणमूल नेता गौतम देव के साथ महकमाशासक के कार्यालय पहुंचे और नामांकन पत्र वापस ले लिया। इस संबंध में उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए काम कर रहे है और आने वाले दिनों में अपने वार्ड में प्रत्याशी के तौर पर प्रचार करेंगे।