मयनागुड़ी, 21 मई (नि.सं.)। विनाशकारी तूफान से मयनागुड़ी ब्लॉक के बार्निश और पुटिमारी गांव तवाह हो गया है। निगमानंद मिशन ने शुरू से ही तूफान से तबाह हुए परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
निगमानंद मिशन के जलपाईगुड़ी स्थित डांगापाड़ा आश्रम की ओर से मंगलवार को तूफान प्रभावित परिवारों को टेबल फैन सौंपे गए। आज पीड़ित परिवारों के लगभग 100 लोगों को टेबल फैन दिए गए। निगमानंद मिशन के आश्रम के सदस्य तथा आश्रम के अध्यक्ष श्रीमत स्वामी सत्यब्रतानंद सरस्वती और श्रीमत स्वामी ध्यानानंद सरस्वती, निर्मल चौधरी मिहिर सरकार, तरूण दत्त गौरंगा शर्मा उपस्थित थे। गौरतलब है कि निगमानंद मिशन तूफान के दिन से ही प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है।
आश्रम के अध्यक्ष स्वामी सत्यब्रतानंद सरस्वती ने कहा कि श्री श्री ठाकुर महाराज अपने जीवनकाल में विभिन्न तूफान प्रभावित क्षेत्रों में अपने हाथों से राहत प्रदान करते थे। उन्होंने हमें मानव सेवा की सलाह दी है। उनकी सलाह पर अमल करते हुए हम भी संकटग्रस्त लोगों के साथ खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं।