कालचीनी,21 अक्टूबर (नि.सं.)। वन विभाग ने कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत निमती चाय बागान के नाले से एक हाथी का शव बरामद किया है। बताया गया है कि आज शाम श्रमिकों ने निमती चाय बागान के 12 नंबर सेक्शन के नाले में उक्त हाथी का शव देखा।
इसके बाद घटना की जानकारी बागान प्रबंधन द्वारा वन विभाग को दी गयी। खबर मिलते ही निमती रेंज के रेंज ऑफिसर व बक्सा बाघ प्रकल्प के वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, हाथी की मौत कैसे हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है। वन विभाग का प्राथमिक अनुमान है कि हाथी की मौत नाले में गिरने से हुई होगी। बताया गया है कि हाथी के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।