सिलीगुड़ी, 5 सितंबर (नि.सं.)। बदमाशों ने नींद में घर के लोगों को बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह घटना आज बागडोगरा से सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात को बागडोगरा थाना अंतर्गत ईदगाह बस्ती स्थित एक घर में सोये लोगों को बदमाशों ने बेहोश करके चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने घर से नगदी सहित स्वर्ण ज्वेलरी चोरी कर लिया। आज सुबह जब घर के लोगों को होश आया तो वो हैरान रह गए। इसके बाद बागडोगरा थाना की पुलिस को घटना की खबर दी। खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की।
