सिलीगुड़ी, 17 मई (नि.सं.)। कोरोना की दूसरी लहर की बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे राज्य में लॉकडाउन चल रहा है। राज्य के दिशा-निर्देशों के अनुसारबाजार और किराना दुकानें खोलने की समय सीमा सुबह 7 बजे से 10 बजे तक निर्धारित की गई है।
लॉकडाउन के दूसरे दिन एनजेपी थाना इलाके में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली रहीं। इसके बाद एनजेपी पुलिस ने अभियान चलाकर और लाॅकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया।