सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। एनजेपी संलग्न जाबराभिटा में उत्तरबंग विकास विभाग की वित्तीय सहायता से बनाए जा रहे सरकारी आवास से एक के बाद एक सामान चोरी हो रहे हैं।
इस संबंध में उत्तरबंग विकास विभाग की ओर से पिछले साल दिसंबर में एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। शिकायत के आधार पर घटना की जांच में जुटी एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के नाम रवि सरकार, हारान सरकार और गोविंद महतो हैं। ये सभी जाबराभिटा इलाके के निवासी है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के कई सामान बरामद किए है।आज सभी आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।