राजगंज,18 अगस्त (नि.सं.)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने बुधवार को राजगंज में दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता उलेन राय के घर का दौरा किया। इस दौरान निशीथ प्रमाणिक ने दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता उलेन राय के परिवार के सदस्यों से बात की। इसके बाद उन्होंने शहीद परिवार को स्मृति चिन्ह और एक लाख रुपये का चेक सौंपा।
निशीथ प्रमाणिक ने कहा की उलेन के आत्म-बलिदान को हम न भूले हैं और न भूलेंगे। उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर को उत्तरकन्या अभियान के दौरान मैंने पुलिस की गोली उलेन को लगते देखा था। इस घटना को कभी नहीं भूलेंगे। दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता उलेन के बच्चों और परिवार के सदस्यों को आगे किसी प्रकार की दिक्क्त न हो इस पर उसकी नजर है।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, डाबग्राम – फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी, माटीगाड़ा – नक्सलबाड़ी के विधायक आनंद बर्मन सहित अन्य मौजूद थे।