राजगंज,18 दिसंबर(नि.सं.)। साहूडांगी के कैनाल मोड़ पर सरकारी लाइसेंसी शराब की दुकान नहीं खोलने की मांग को लेकर प्रमिला वाहिनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। बुधवार को राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत साहूडांगी, शिबनाथ पाड़ा, बनिया पाड़ा, बिरबान और आसपास के इलाकों की महिलाओं और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सिलीगुड़ी शाखा के तरफ से भोरेर आलो थाने में सामूहिक शिकायत दर्ज कराई गई।
इस संबंध में महिलाओं ने बताया कि साहूडांगी संलग्न कैनाल मोड़ इलाके में सरकारी लाइसेंसी शराब की दुकान खुलने वाली है। जिसके आसपास कई सरकारी और निजी स्कूल हैं।
शराब की दुकानें खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा। छोटे बच्चों को नशे की लत लग जाएगी। महिलाओं को शाम के बाद घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा। शराब की दुकान से पारिवारिक अशांति बढ़ेगी। हम चाहते हैं कि इस शराब की दुकान को कहीं और शिफ्ट किया जाए।