सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर(नि.सं.)।शहर में अतिक्रमण की समस्या को समाप्त करने के लिए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है।बताया गया है कि आज सुबह 45 नंबर वार्ड अंतर्गत चंपासारी संलग्न निवेदिता रोड पर स्थित सब्जी मार्केट पर नगर निगम की जेसीबी चली। इस दौरान निवेदिता रोड और नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए बाजारों को खाली करा लिया गया है।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण और जबरन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया था। जिसके तहत नगर निगम की टीम 45 नंबर वार्ड अंतर्गत निवेदिता रोड सब्जी मार्केट को खाली करवाने लिए पहुंची थी। लेकिन उस समय नगर निगम की टीम को विरोध का सामना पर करना पड़ा था। जिसके कारण नगर निगम की टीम को पीछे हटना पड़ा और बिना अभियान चलाए खाली हाथ लौटना पड़ा था। लेकिन आज नगर निगम की टीम एक बार फिर से इस बाजार को खाली कराने पहुंची।
आज नगर निगम की टीम एक अलग तैयारी के साथ पहुंची हुई थी। नगर निगम की टीम आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर निगम की टीम ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बीच एक 1 घंटे के अंदर निवेदिता रोड पर अतिक्रमण करके बनाए गये बाजार को पूरी तरीके से हटा दिया। साथ ही सड़क और नाले के ऊपर जितने भी दुकान बनाए गए थे, उन्हें भी तोड़ दिया गया। वहीं, नगर निगम की कारवाई को लेकर व्यवसायी ने नाराजगी व्यक्त की है।
व्यवसायी ने कहा कि वह लोग लंबे समय से यहां पर व्यवसाय कर रहे हैं। नगर निगम ने जिस तरीके से कार्यवाही की है। यह पूरी तरीके से अनुचित है। इसी दुकान के कमाई से उनका पूरा परिवार चलता था। वहीं, इस संबंध में 46 नंबर वार्ड के काउंसिलर व मेयर परिषद दिलीप बर्मन ने बताया कि विकास कार्य के दौरान यह सब करना जरूरी है। लेकिन जिन व्यवसायी का दुकान टूटा है। उन लोगों का पुनर्वासन किया जाएगा। वह इस विषय को लेकर मेयर से बात भी हुई है। जल्द ही व्यवसायी को पुर्नवासन की व्यवस्था कर दी जाएगी।