सिलीगुड़ी,22 जनवरी (नि.सं.)। चंपासारी निवेदिता मार्केट में निगम ने आज एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।बताया गया है कि चंपासारी निवेदिता सब्जी मार्केट में हाईड्रेन को कब्जा करके उसके ऊपर कंक्रीट का स्लैप देकर दुकानें फिर से शुरू कर दी गई थी। इसकी खबर मिलते ही आज सुबह नगर निगम ने भारी संख्या में पुलिस बल को साथ लेकर चंपासारी निवेदिता मार्केट में जबरन दखल के खिलाफ अभियान चलाया। इसके बाद हाईड्रेन के ऊपर बने कंक्रीट स्लैब को जेसीबी से तोड़कर साफ कर दिया गया।
आपको बता दें कि सिलीगुड़ी नगर निगम शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। वहीं, नगर निगम की ओर से बताया गया है कि अब कोई जबरन दखल करके दुकान लगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।