सिलीगुड़ी, 25 दिसंबर(नि.सं.)। एनजेपी थाने की पुलिस ने चोरी गए सोने के गहने और नकद रुपये बरामद किए है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, करीब डेढ़ महीने पहले फुलबाड़ी-1 नंबर अंचल के सिपाहीपाड़ा निवासी स्वपन मंडल के घर में चोरी की घटना हुई थी। इस संबंध में एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर जांच शुरू करते हुए पुलिस ने जलेश्वरी इलाके से विश्वजीत उर्फ लादेन नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने प्रसंजित राय और विश्वजीत राय नामक दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मोड़ बाजार इलाके के एक खाली पड़े क्वार्टर में चोरी किए गए सोने के गहने छिपा रखे है। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर उक्त स्थान से चोरी का सामान बरामद कर लिया। गुरुवार को तीनों आरोपियों को फिर जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
