एनजेपी ड्राई पोर्ट में घटना को लेकर पहले से ही था आभास, पुलिस को भी किया गया था सूचित: संजय मावार

सिलीगुड़ी,5 फरवरी (नि.सं.)।गुरुवार को एनजेपी ड्राई पोर्ट में होने वाली घटना को लेकर पहले से ही जानकारी थी। जिसे लेकर पुलिस भी अवगत करवाया गया था। आज एक पत्रकार सम्मेलन में ड्राई पोर्ट परियोजना के कर्ताधर्ता संजय मावार ने यह जानकारी दी। संजय मावार ने कहा कि शुरू से ही ड्राई पोर्ट के कार्य में तृणमूल के श्रमिक नेता प्रसेनजीत राय बाधा डाल रहे थे।


बार-बार वह एनजेपी के श्रमिकों को नौकरी खोने की धमकी दे रहे है। इतना ही नहीं प्रसेनजीत राय ने कंपनी से रूपये की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि गुरूवार को ड्राई पोर्ट में प्रसेनजीत राय के समर्थकों द्वारा हमले में ड्राई पोर्ट में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं घटना में शामिल लोगों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार भी किया।

फिलहाल, कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अब पुलिस प्रसेनजीत राय की तलाश में जुट गयी है। उद्योगपति संजय मावार ने कहा कि यह तय किया गया था कि मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी को इससे जुड़े परियोजना का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा । वहीं इस संबंध में मंत्री गौतम देव से भी चर्चा की गयी है। लेकिन गुरुवार की घटना को लेकर सभी दहशत में हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले के बारे में मुख्यमंत्री को लिखित रूप से सूचित किया जाएगा।


फिलहाल, प्रसेनजीत राय समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है। हालांकि, अभी भी कई लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्हें डर कि है कि जो लोग पुलिस गिरफ्तार से अब भी बहार है, वे फिर से नुकसान पहुंचनें की कोशिश कर सकते है। दूसरी तरफ उनका कहना है कि उन्हें प्रशासन पर पूरा भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *