सिलीगुड़ी, 4 फरवरी (नि.सं.)।कर्मी नियुक्ति को ले एनजेपी ड्राई पोर्ट में दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। बताया गया है कि एनजेपी के आईएनटीटीयूसी कर्मियों ने आज स्थानीय कर्मियों की नियुक्ति की मांग को लेकर ड्राई पोर्ट के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त ड्राई पोर्ट प्रबंधन लंबे समय से बाहरी कर्मियों और वाहनों का इस्तेमाल कर रहे थे।बार-बार विचार-विमर्श के बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ। इस लिये वे लेाग आज आंदोलन पर उतरे।इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हुआ।
आरोप है कि ड्राई पोर्ट में तोड़-फोड़ की गयी। परिस्थिति को संभालने के लिये ड्राई पोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने हवा में कुछ राउंड गोली चलायी। बाद में एनजेपी थाने की विशाल पुलिस वाहिनी घटनास्थल पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना के संबंध में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।