एनजेपी स्टेशन पर यात्री का मोबाइल चोरी! तीन घंटे में पकड़ा गया चोर

सिलीगुड़ी,13 अप्रैल (नि.सं.)। एनजेपी स्टेशन पर एक यात्री की कीमती मोबाइल चोरी की घटना के महज तीन घंटे के अंदर जीआरपी ने चोरी की मोबाइल जब्त कर व्यक्ति को लौटा दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी निवासी राजा भट्टाचार्य मंगलवार सुबह कोलकाता से एनजेपी स्टेशन पर उतरे थे।


एनजेपी स्टेशन से बाहर निकलते ही उसे महसूस हुआ कि उसकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल चोरी हो गया है।इसके बाद आनन – फानन में मामले की सूचना एनजेपी जीआरपी को दी। इस संबंध में उन्होंने लिखित शिकायत भी दर्ज करवाया। इसके बाद जांच में जुटी जीआरपी ने तीन घंटे के अंदर ही एक युवक को स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास से चोरी हुआ मोबाइल बरामद कर लिया। इसके बाद जीआरपी ने आज राजा भट्टाचार्य को उसका मोबाइल लौटा दिया। उधर, राजा भट्टाचार्य ने एनजेपी जीआरपी की सक्रियता और मोबाइल की त्वरित बरामदगी के लिए प्रशंसा किया।


बताया जा रहा है कि, पिछले कुछ महीनों में एनजेपी स्टेशन परिसर से कई यात्रियों के मोबाइल कथित रूप से चोरी होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने कई मामलों में मोबाइल बरामद किए है। पुलिस को अनुमान है कि स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल चोरी करने में बाहर का कोई गिरोह काम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *