सिलीगुड़ी,14 जनवरी (नि.सं.)। सुबह से ही आसमान में दो बड़े उच्च गुणवत्ता वाले ड्रोन उड़ रहे थे। ड्रोन उड़ाने का फुटेज मिलने के बाद मंगलवार को मामले की जांच करते हुए एनजेपी थाने की पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
बताया गया है कि आज सुबह रेलवे सुरक्षा स्टाफ के कैमरे में ड्रोन उड़ने की तस्वीर कैद हो गई। इस ड्रोन को कौन उड़ा रहा है। इसकी तलाश शुरू की गई। अंत में रेलवे अधिकारियों ने एनजेपी पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। एनजेपी थाने की पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद फूलबाड़ी टी पार्क के सामने बिना इजाजत ड्रोन उड़ाने के आरोप में दूसरे राज्य के पांच लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जो लोग ड्रोन उड़ा रहे थे, वे एक रेलवे ठेकेदार के अधीन काम करते है। एनजेपी नए स्टेशन के काम के लिए ड्रोन उड़ाया गया है। पुलिस ने कहा कि सभी मामलों को गंभीरता से जांच की जा रही है।