एनजेपी जातीयतावादी रेलवे ठिका श्रमिक यूनियन ने सड़क मरम्मत की मांग में निकाली रैली

सिलीगुड़ी, 9 अक्टूबर (नि.सं.)। एनजेपी स्टेशन से तीनबत्ती मोड़ तक सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। एनजेपी जातीयतावादी रेलवे ठिका श्रमिक यूनियन ने सड़क सुधार की मांग में एक रैली निकाली है। एनजेपी जातीयतावादी रेलवे ठिका श्रमिक यूनियन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आज एनजेपी स्टेशन संलग्न नेताजी मोड़ से उक्त रैली निकाली। इसके बाद सड़क सुधार की मांग में रेलवे के एडीआरएम कार्यालय के सामने काफी देर तक प्रदर्शन किया। बाद में संगठन के सदस्यों ने एडीआरएम की अनुपस्थिति में रेलवे के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा।


इस संबंध में सिलीगुड़ी टाउन ब्लॉक 3 आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष सुजय सरकार ने कहा कि एनजेपी स्टेशन से तीनबत्ती मोड़ तक सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में है। हर दिन उस सड़क से बड़े ट्रक और माल लदे वाहन यातायात करती है।जिससे अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती है। पर्यटक भी इस सड़क का उपयोग करते हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। इस सड़क के सुधार की मांग में आज रैली निकाली गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *