सिलीगुड़ी, 22 सितंबर(नि.सं.)। एनजेपी जीआरपी की टीम ने बांग्लादेश जाने के पहले एक बांग्लादेशी घुसपैठिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नयोन एकॉन है।
जानकारी मिली है कि कुछ महीने पहले बांग्लादेश में आंदोलन चलने के दौरान वह इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर को पार करके गैर कानूनी तरीके से भारत में घुस आया था। इसके बाद वह किसी दलाल की मदद से बेंगलुरु में काम करने चला गया था। वहां पर काम करने के करीब तीन से चार महीने बाद वह वापस बांग्लादेश जाने के लिए बेंगलुरु से रवाना हुआ था। वह एनजेपी रेलवे स्टेशन पर उतरकर वापस सीमा पार करके बांग्लादेश में प्रवेश करने की योजना बनाया था। वहीं,आज बैंगलोर एक्स्प्रेस ट्रेन में सुरक्षा के तहत यात्रियों की जांच के दौरान रेलवे पुलिस ने उसे देखा।
इसके बाद उससे भारतीय पहचान पत्र मांगने पर वह नहीं दिखा पाया। जिससे रेलवे पुलिस को उस पर संदेह हुआ। इसके बाद उसे पड़ककर एनजेपी जीआरपी को सौंप दिया गया। बाद में जीआरपी की टीम ने उससे पूछताछ की तो उसने गैर कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करने की बात स्वीकार कर ली। बांग्लादेशी युवक बताया कि बांग्लादेशी में सब कुछ शांत हो गया है।इसलिए वह वापस अपने घर जा रहा था।आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। एनजेपी जीआरपी की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।