सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर (नि.सं.)। एनजेपी मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद सलाउद्दीन ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उल्लेखनीय है कि एक नवंबर को एनजेपी थाना इलाके में ट्रक स्टैंड पर इलाके के कब्जे को लेकर दो गुटों में झमेला हुआ था।
दो गुटों के बीच विवाद में एक पुलिसकर्मी घायल हो गये थे। वहीं, स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। डीसीपी जय टुडू और एसीपी शुभेंद्र कुमार मौके पहुंचे। साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
इस घटना की जांच के दौरान मोहम्मद सलाउद्दीन का नाम सामने आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना मोहम्मद सलाउद्दीन के नेतृत्व में हुई थी। आरोपी अब तक छिपा हुआ था।
मुख्य आरोपी मोहम्मद सलाउद्दीन और उसके दो साथियों ने आज सुबह एनजेपी थाने में आकर आत्मसमर्पण किया। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है।