सिलीगुड़ी,5 मई (नि.सं.)। रविवार रात को एनजेपी थाने संलग्न कश्मीर कॉलोनी इलाके में एक क्लब पर बदमाशों ने हमला कर दिया। जिससे चार युवक घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी नगर निगम के 32 नंबर वार्ड के तीनबत्ती इलाके में तीनबत्ती युवा क्रांति संघ क्लब में कुछ युवक टीवी पर मैचे देख रहे थे।
तभी अचानक 15-20 बदमाश क्लब में घुस आए और लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक से हमला कर दिया। इस घटना में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बरामद कर तीनबत्ती मोड़ के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। घायलों में से दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन अन्य दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायल युवक सोनू महतो ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले हमारे क्लब में आग लगा दी थी। हमने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी वजह से हम पर हमला किया गया।घटना की सूचना मिलने पर एनजेपी थाने से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। एनजेपी पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।