सिलीगुड़ी,29 जुलाई (नि.सं.)। बदमाशों ने थाने से 500 मीटर की दूरी पर 9 वर्षीय बच्चे को अपहरण कर कई किलोमीटर दूर फेंक दिया। घटना से गुरुवार शाम एनजेपी थाना अंतर्गत सूर्यसेन कॉलोनी ई-ब्लॉक इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद से ही इलाकावासियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
बताया गया है कि इलाके के निवासी दिलीप दास का बेटा सायन दास गुरुवार शाम को घर के सामने एक दुकान से खाने का सामान खरीदने गया था। आरोप है कि 3 लोगों ने उसे बुलाया और उसका मुंह दबाकर मारुती कार में ले गए। उसे कथित तौर पर कार में पीटा। बाद में एनजेपी शारदा स्कूल के सामने तीन बदमाशों ने उसे फेंक कर फरार हो गये।
इसके बाद एक टोटो चालक उसे घर पर लेकर आया। सायन ने कहा कि तीनों आरोपियों ने मास्क पहना हुआ था। मुझे मार-पीट कर शारदा स्कूल के सामने फेंक दिया। इसके बाद एक टोटो चालक मुझे घर लेकर आया। घटना के बाद एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। सायन के परिवार ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस तरह की घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं।
वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ क्षोभ प्रकट किया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह इलाका एनजेपी थाने के पास होने के बावजूद भी दिनभर नशेड़ियों का अड्डा लगा रहता है। बाहरी लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है। सब कुछ जानने के बावजूद पुलिस चुप है। फिलहाल वे लोग अपने परिवार को लेकर चितिंत है। पुलिस पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।