सिलीगुड़ी, 26 मई (नि.सं.)। एनजेपी में जीटीए चेयरमैन अनित थापा ने दूसरे राज्यों से आये पहाड़ के लोगों का स्वागत किया है। लाॅकडाउन के कारण राज्य के विभिन्न जगहों पर इस राज्य के लोग फंसे हुए है। हालांकि, सरकार के सहयोगिता से सभी को घर वापस लाने की कोशिश की जा रही है।
मंगलवार सुबह श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहाड़ के कुछ लोग एनजेपी स्टेशन पर पहुंचे। उनके स्वागत करने के लिये जीटीए चेयरमैन अनित थापा एनजेपी स्टेशन पर उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि उन लोगों को पहाड़ में ले जाया जायेगा। पहाड़ में सभी केे स्वास्थ्य जांच कर किस को क्वारेंटाइन सेेंटर में और किसी को होम क्वारेंटाइन सेंटर रखा जायेगा यह फैसला ली जायेगी।
वहीं, जो लोग आज एनजेपी स्टेशन में आये उन्होंने कहा कि ट्रेन बहुत ही लेट थी और ट्रेन में पानी व खाने की सही व्यवस्था भी थी। साथ ही ट्रेन जब बिहार पहुंची तो किसी ने ट्रेन में पत्थर फेंकने लगे। वे लोग विभिन्न असुविधाओं के सामना कर एनजेपी स्टेशन पहुंचे है। इसके बाद जीटीए के सहायता से सभी लोग पहाड़ के लिये रवाना हुए है। वहीं, इतने दिनों के बाद घर जा पाने से सभी लोग काफी खुश है।