सिलीगुड़ी, 4 अप्रैल (नि.सं.)। पूरे देश में कोरोना से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ रही हैं। जिससे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड कमी की देखी जा रही है। इसी को देखते हुए एनएफ रेलवे ने कोचों को आईसोलेशन वार्ड में बदलने का काम शुरू कर दिया है। ताकि कोरोना संक्रमित रोगियों का इलाज हो सकें। एनजेपी में 20 रेलवे कोचों को आईसोलेशन वार्ड में बदलने काम शुरू हो गया है।
बताया गया है कि कोचों में आईसोलेशन वार्ड बनाने के काम समाप्त होने के बाद कोरोना से संक्रमत रोगियों को इन कोचों में रखा जायेगा।